• Wed. Oct 22nd, 2025

नवंबर से महादेव इन ५ राशियों पर अपनी कृपा करेंगे।

गुरु चांडाल योग 28 अक्टूबर को खत्म हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस राशि पर गुरु चांडाल योग बनता है, उस राशि के साथ कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सोचने समझने की क्षमता समाप्त हो जाती है. दरअसल जब राहु और गुरु एक ही राशि में विराजमान होते हैं, तो गुरु चांडाल योग का निर्माण होता है. वहीं, 22 अप्रैल को मेष राशि में गुरु और राहु एक साथ विराजमान होकर गुरु चांडाल योग का निर्माण किया था, जो कि अब 28 अक्टूबर को समाप्त होने वाला है. आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि गुरु चांडाल योग के खत्म होते ही राहु किस राशि में प्रवेश होने जा रहा है और किन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि 28 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा के दिन गुरु चांडाल योग समाप्त होने जा रहा है. इससे चार राशि पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. जबकि 22 अप्रैल को गुरु और राहु मेष राशि में विराजमान होकर गुरु चांडाल योग का निर्माण हुआ था. गुरु चांडाल योग के निर्माण होने से व्यक्ति का चरित्र कमजोर हो जाता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होती हैं. अब 28 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहा है, जिससे गुरु चांडाल योग समाप्त हो जाएगा. अब डेढ़ साल तक राहु मीन राशि में ही रहने वाला है. इससे चार राशि वृषभ, कर्क, वृश्चिक और मकर की किस्मत चमकने वाली है.इन राशियों की चमकेगी किस्‍मतवृषभ राशि. इस राशि के जातकों पर राहु के मीन राशि में प्रवेश करने से और गुरु चांडाल योग का समाप्त होने से बेहद सकारात्मक असर पड़ने वाला है. वृषभ राशि जातक वालों के लिए परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी. व्यापार में भी धन लाभ का योग बना रहेगा. इसके साथ ही आपके कार्यों के चलते समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार में किए गए पुराने निवेश से आपको लाभ मिल सकता है. रुके हुए कार्य बनने लगेंगे. पुरानी समस्या समाप्त हो जाएगी.कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों वालों के लिए गुरु चांडाल योग समाप्त होने से बेहद सकारात्मक असर पड़ने वाला है. करियर और कारोबार में लगातार तरक्की होगी. अगर आप नौकरी करते हैं तो प्रमोशन का भी योग बनेगा. आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. वहीं, जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनकी अगले डेढ़ साल में नौकरी अवश्य होगी. कर्क राशि जातक वालों के लिए शुभ समय आ गया है. व्यापार विस्तार होगा. संतान सुख की प्राप्ति होगी.वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों पर गुरु चांडाल योग का समाप्त होने से बेहद सकारात्मक असर पड़ने वाला है. आपके कार्य के चलते समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. व्यापार में आंशिक धन लाभ होगा. वृश्चिक राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है. अटका हुआ काम भी पूरा होगा. इसके साथ ही आप जो भी नया काम करेंगे उसमें सफलता ही हासिल होगी.मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए गुरु चांडाल योग के समाप्त होने से सबसे ज्यादा खास असर पड़ने वाला है. मकर राशि के ऊपर शनि का साढ़ेसाती चल रही है. राहु के चलते शनि का प्रभाव कम होने वाला है. खर्चे से ज्यादा आय होने वाली है. मानसिक बोझ कम होने वाला है. परिवार में भी सुख समृद्धि का योग बन रहा है. सेहत में सुधार होने वाला है. अगर आप कोई लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो वह समाप्त हो जाएगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है. ( नोट: यह खबर ज्‍योतिष और मान्‍यता पर आधारित है.bhaukaal.net इसकी पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *