• Thu. Oct 23rd, 2025

CELEBRITY CRICKET LEAGUE कब से शुरू होगा बताया दिनेश लाल यादव निरहुआ ने।

मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी भोजपुरी दबंग के टीम ऑनर अभय सिन्हा और रमेश नैय्यर ने प्रेस को जानकारी देते हुए टूर्नामेंट का कैलेंडर और शेड्यूल जारी किया. इस सीसीएल के 10वें संस्करण का आगाज़ 23 फरवरी 2024 शुक्रवार को शाम 7 बजे से शारजाह में होगा जिसमें पहला मैच मुम्बई हीरोज और केरला ब्लॉस्टर्स के बीच खेला जाएगा. कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, सहित सितारों से सजी पिछले साल की रनर्स अप भोजपुरी दबंग का पहला मैच 24 फरवरी को तेलुगु वारियर्स के बीच शारजाह में दोपहर के 2.30 बजे से खेला जाएगा.

भोजपुरी दबंग इसबार टूर्नामेंट को जितने के लिए कमर कस चुकी है और टीम ने अपना प्रैक्टिस सेशन भी स्टार्ट कर दिया है. भोजपुरी दबंग का अगला मैच मुम्बई हीरोज के साथ 2 मार्च को त्रिवेंद्रम में 2.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं भोजपुरी दबंग 3 मार्च को चेन्नई में शाम 7 बजे से चेन्नई राइनोस के साथ खेलेगी. भोजपुरी दबंग का चौथा और आखिरी लीग मैच बंगाल टाइगर्स के साथ 9 मार्च को चंडीगढ़ में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. उसके बाद प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेले जाएंगे जिसमें 15 मार्च को पहला क्वालीफायर और पहला एलिमिनेटर विजाग में खेला जाएगा. विजाग में ही बाकी के सारे प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल भी खेला जाएगा । सीसीएल के दसवें संस्करण सीसीएल 2024 का फाइनल 17 मार्च 2024 रविवार को शाम 7 बजे से विजाग में खेला जाएगा.

पिछली बार की रनर्स अप भोजपुरी दबंग्स का हौसला अफ़जाई करने के लिए भोजपुरी दबंग की ब्रांड एम्बेसडर आम्रपाली दुबे भी हर मैच में टीम के साथ उपस्थित रहेंगी. आम्रपाली दुबे के साथ बाकी अभिनेत्रियों के नाम का ऐलान भी जल्द किया जाएगा जो भोजपुरी दबंग के साथ बतौर ब्रांड एम्बेसडर जुड़ने वाली हैं. इसबार सीसीएल 10 के पहले सप्ताह के सारे मैच शारजाह में खेले जाएंगे, उसके बाद के मैच भारतीय सरजमीं पर आयोजित होंगे. सीसीएल से जुड़े सारे अपडेट जल्द ही सबके साथ साझा किए जाएंगे. मुम्बई में आयोजित एक समारोह में कैलेंडर लॉन्चिंग करते हुए भोजपुरी दबंग के कप्तान सह भाजपा सांसद अभिनेता मनोज तिवारी ने बताया कि इसबार भोजपुरी दबंग की टीम बड़े पैमाने पर तैयारी करके टूर्नामेंट में उतर रही है और हम पिछली बार रनर्स अप रहे थे इसबार हम विजेता बनकर आएंगे, हमारी तैयारियां पुख़्ता है और इसबार हम सबको पटखनी देते हुए जीतकर खिताब दोबारा से अपने पास ले आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *