राजस्थान के उदयपुर में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की शादी होने में अब कुछ घंटे बचे है। इस शादी में शामिल होने के लिए कई मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बॉलीवुड के गलियारों में इस शादी को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है।

जब से परिणीति और राघव चड्ढा ने सगाई की है तब से ही दोनों सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों दिल्ली के इंदिरा गांधी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हो गए उसकी भी चर्चा है। वहीं उदयपुर पहुंचने के साथ ही उनके फोटोस-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
परिणीति ने रेड कलर की ड्रेस पहन रखी थी ओर राघव चड्ढा ने ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स वाली शर्ट पहन रखी थी जिसमें दोनों ही काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे। दोनों के परिवार राजस्थान पहुंच रहे हैं और 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएगा इसकी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। 24 सितंबर को दोनों की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में होगी।
इस शाही समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवत मान, सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल सहित राजनीति, उद्योग और फ़िल्म जगत से जुड़े कई लोग शामिल होंगे।
23 सितंबर 2023
• चूड़ा सेरेमनी
• म्यूजिक
24 सितंबर 2023
सेहरा बंदी
बारात
जयमाला
फेरे
फेयरवेल
रिसेप्शन
परिवार, रिश्तेदार और मेहमानों की मौजूदगी में कपल सात फेरे लेगा
