• Thu. Oct 23rd, 2025

अहमदाबाद की Kalorex शाला में नमाज पढ़ाने पर हुवा सनातनीओ का हल्ला बोल

(अहमदाबाद) वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने का मामला अक्सर उठता रहा है। (namaz) अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में स्थित कालोरेक्स फ्यूचर स्कूल (Kalorex Future School) पहले फीस को लेकर विवादों में था (स्कूल माफी मांगता है) और अब नमाज पढ़ने के आरोप से विवादों में आ गया है.
अभिभावकों ने नारेबाजी कर विरोध जताया
अभिभावकों का आरोप है कि शहर के घाटलोदिया इलाके में स्थित कालोरेक्स फ्यूचर स्कूल में बच्चों को नमाज पढ़ना सिखाया जा रहा है. इसके अलावा हिजाब पहने छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। आज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध जताया।


माफीनामा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया


मिली जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर को कैलोरेक्स फ्यूचर स्कूल में छात्रों के लिए एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में एक छात्र से नमाज की पूरी प्रक्रिया कराई गई और अन्य छात्रों को पढ़ाया गया. यह माफीनामा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *