• Fri. Oct 24th, 2025

एक बिल्डर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला ने न्याय की लगाई गुहार

लहंगपुरा चेतगंज निवासी सरिता देवी नामक महिला ने पत्रकारों से बातचीत कर अपनी परेशानी साझा की। उन्होंने बताया की उनके पति की मृत्यु हो चुकी है और वो फ्लैट नंबर 101 लहंगपुरा चेतगंज की निवासिनी है। पति की मृत्यु के बाद वर्ष 2019 में अपना घर बेचा था और उसके बाद मेरी मुलाकात एक बिल्डर से हुई जिसका नाम अतीक अहमद है, मेरी मुलाकात अतीक अहमद से घर खरीदने के बाबत हुई थी पर अतीक अहमद ने मुझे अपना बिजनेस पार्टनर बनने को कहा और कहा की मैं एक बिल्डर हूं और मेरा वाराणसी में ही एक बिल्डिंग का काम चल रहा है आप उसमे मेरी पार्टनर बन जाइये आप इस प्रोजेक्ट में 50 लाख रुपए लगाइये मैं इसके बदले आपको इसी प्रोजेक्ट में से 3 फ्लैट दूंगा और 50 लाख रुपया भी अलग से दूंगा, अतीक अहमद के बातों पर विश्वास करके मैंने अतीक अहमद को 50 लख रुपए दे दिया फिर कुछ समय बीत जाने के बाद जब बिल्डिंग तैयार हो गई तो अतीक अहमद ने मुझे एक फ्लैट रहने को दिया जिसका न तो उसने मुझे रजिस्ट्री की न ही कोई पार्टनरशिप एग्रीमेंट कर रहा

हैजब भी मैं उससे रजिस्ट्री के लिए कहती हूँ तो वो उस बात को टाल देता था और उसके कुछ दिनों बाद उसने मेरा शारीरिक शोषण किया और मेरे ऊपर शादी करने का दवाब भी बनाने लगा जब मैं शादी से मना करती तो वो मुझे व मेरे बच्चों को जान से मरवाने की धमकी देता था, मेरे द्वारा कई बार उपरोक्त घटना की शिकायत थाना चेतगंज की पुलिस से कि गयी बावजूद इसके पुलिस द्वारा उसके ऊपर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई घटना के बाबत मेरे द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस आयुक्त के यहां भी शिकायत करने पर भी उनके विरुद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं कि गयी, उसके बाद मुझे मजबूरन न्यायालय के शरण में जाना पड़ा जिसके बाद न्यायालय के आदेश से अतीक अहमद

और उसके लड़के अमन अहमद और उसकी पत्नी के ऊपर थाना चेतगंज वाराणसी में भिन्न-भिन्न अपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया उसके बाद से अतीक अहमद और उसके लड़के के द्वारा मेरे फ्लैट की बिजली काट दी गई है आज मै 3 महीने से बिना बिजली के घर में रह रही हू।बिल्डर अतीक अहमद एक खतरनाक जालसाज आदमी है इसने मेरा सब कुछ लूट और हड़प लिया है मुझे और मेरे बच्चो को कही का नही छोड़ा है महिला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए न्याय की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *