वाराणसी। जनपद में रविवार से हो रही रिमझिम बारिश के बाद सोमवार को कई क्षेत्रों में घंटो तेज बारिश हुई। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में हो रही बारिश सभी को हैरान किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को वाराणसी में रिमझिम बारिश दिनभर जारी रहेगा, तो वही रुक -रुक कर तेज बारिश के आसार व्यक्त किए गए है।

मौसम में हुए बदलाव के कारण 95 प्रतिशत हवा में नमी दर्ज किया गया है। ठंड हवाओं के वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के पास रहने का अनुमान है।

मौसम के बदलते तेवर की वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बारिश ने लोगो को उनके घरों में रोक कर रखा है, तो वही बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बारिश की वजह से व्यापारी के साथ किसान काफी परेशान है।